Rain Alert: पंजाब में आज बारिश के आसार, मिल सकती हैं लोगों को राहत
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 09:26 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी परेशानी का कारण बन रही है जबकि सूर्य छिपने के बाद तपिश में हाल बेहाल हो रहा है।
मौसम विशेषज्ञों द्वारा आज बारिश की संभावना जताई गई है। अर्द्रता कम होने के कारण बूंदाबांदी होने के आसार बताए जा रहे है। लेकिन बादल बनने से सूर्य की तेज किरणों से राहत मिलेगी, जोकि इस भीषण गर्मी से लोगों को काफी सुकून प्रदान करेगी।
विभाग द्वारा राज्य में 19 जून को ऑरेंज जबकि 20 जून को यैलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगले 1-2 दिनों में तापमान कम होकर 40 डिग्री के नीचे आ जाएगा।