पंजाब के सबसे महंगे Toll Plaza को लेकर बड़ी खबर, अब मिली ये चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 10:27 AM (IST)
लुधियाना (अनिल): नेशनल हाईवे स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा के बढ़े हुए रेट के विरोध में किसान यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह गिल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शनिवार तक लाडोवाल टोल प्लाजा के रेट कम न किए गए तो रविवार को किसान यूनियन लाडोवाल टोल प्लाजा को फ्री करवाएगी।
उन्होंने बताया कि लाडोवाल टोल प्लाजा पर दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को भी 150 से बढ़कर 340 रुपए तक का टोल पास देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर टोल रेट नहीं कम हुए तो किसान यूनियन अपना संघर्ष तेज करते हुए लाडोवाल टोल प्लाजा को अनियमित समय के लिए फ्री करवाएंगे।