लुधियाना में काल बना किराए का मकान, मची चीख पुकार
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 01:50 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी के अधीन आते नेताजी नगर में बीती रात मकान खाली करवाने के लिए मकान मालिक और किराएदार के बीच हुई लड़ाई में किराएदार की मौत हो जाने का मामला सामने आया है जिस बारे में जानकारी देते हुए मृतक राकेश गुलाटी के रिश्तेदार राज मेहता ने बताया कि राकेश गुलाटी पिछले 10 साल से नेताजी नगर में किराए के मकान पर अपनी पत्नी और तीन लड़कियों के साथ रहता था।
बीती रात राकेश गुलाटी के कमरे के अंदर मकान मालिक और उसके लड़के आए जो उसे मकान खाली करने के लिए धमकियां देने लगे जिसके दोनों पक्षों में बहस हो गई। बहस के दौरान के मालिक ने किराएदार राकेश गुलाटी को धक्का दे दिया जिसके बाद राकेश गुलाटी नीचे गिर गया जिसे इलाज के लिए डी.एम.सी. अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राकेश गुलाटी को मृतक करार दिया। फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि उक्त वारदात के बाद मकान मालिक अपने घर को ताले लगाकर परिवार समेत फरार हो गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here