Punjab : बेअदबी मामले का मुख्य साजिशकर्त्ता प्रदीप कलेर कोर्ट में पेश, भेजा रिमांड पर

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 09:00 PM (IST)

फरीदकोट : बेअदबी मामले 2015 के तीनों केसों के मुख्यारोपी प्रदीप कलेर को जिला पुलिस की ओर से अयोध्या में ट्रैप लगाकर गिरफ्तार करने उपरांत पंजाब लेकर आने की सूरत में स्थानीय ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर इसका 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। प्रदीप कलेर जो डेरा सच्चा सौदा की नैशनल कमेटी का सदस्य है, बेअदबी से संबंधित 3 मामलों में केस दर्ज है। इन तीनों ही मुकद्दमों की तफ्तीश के लिए सुरिन्द्रपाल सिंह परमार एडीशनल डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस बठिंडा रेंज के नेतृत्व में स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम का गठन किया गया था। आरोपी प्रदीप कलेर संबंधी गुप्त सूचना मिली थी व इसकी गिरफ्तारी के लिए 4 पुलिस टीमों का गठन करके अलग अलग राज्यों में भेजा गया था जिसके परिणाम के तहत प्रदीप क्लेर (42) पुत्र साधु राम वासी कैथल हरियाणा को गुरुग्राम क्षेत्र में से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।उक्त मुकद्दमों के अलावा आरोपी प्रदीप क्लेर के खिलाफ जिला बठिंडा के दयालपुरा थाना व जिला मोगा के समालसर में भी केस दर्ज हैं और इन मुकद्दमों में भी इसे भगौड़ा ऐलाना जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News