Punjab में एक और एनकाउंटर, पकड़ा गया नामी गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 05:19 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में एक और एनकाउंटर होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पटियाला में पुलिस व गैंगस्टर में एनकाउंटर हुआ। इस दौरान मौके पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई। मौके पर पुलिस ने नामी गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना निवासी कोट इसे खां, जिला मोगा को काबू कर लिया है। मनप्रीत उर्फ मन्ना लक्की पाटियाल गैंग से जुड़ा हुआ है। फिरौती मांगने और फायरिंग मामले में वांछित था।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर को पकड़ने गई इस दौरान जब गैंगस्टर भागने लगा तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर पुलिस पार्टी ने भी 2 से 3 राउंड फायर किए। इस दौरान घायल गैंगस्टर मन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे पटियाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पुलिस ने आरोपी मन्ना से 9MM पिस्तौल व एक बाइक बरामद की है। जांच दौरान सामने आया है कि, घायल आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर लक्की पाटियाल के इशारों पर इन दोनों वारदातों को अंजाम दे रहा था। इसकी तलाशी में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

