Punjab : नैना देवी से लौटते समय बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरा वाहन नहर में गिरा, कई लापता

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 12:14 AM (IST)

खन्ना : पंजाब में रविवार को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब नैना देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा एक छोटा हाथी (छोटी यात्री वैन) वाहन अनियंत्रित होकर जगेड़ा पुल के पास नहर में जा गिरा। घटना खन्ना के दोराहा इलाके की बताई जा रही है। इस वाहन में करीब 25 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया गया है और अब तक करीब 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आसपास के इलाकों से गोताखोरों को बुलाकर बाकी बचे श्रद्धालुओं की तलाश शुरू कर दी है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News