Punjab : शादी समारोह में आया बिन बुलाया मेहमान कर गया बड़ा कांड, 1 की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 11:07 PM (IST)

जालंधर (वरुण): बुलंदपुर रोड़ पर स्थित परशुराम नगर में रविवार देर रात शादी समारोह में एक व्यक्ति की गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर दी गई, जिस व्यक्ति की हत्या की गई, उसका कसूर मात्र यह था कि उसने शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान को शराब के नशे में डांस करने से रोका था। हत्या के बाद आरोपी अपने साथियों समेत फरार हो गया। फोकल प्वाइंट चौकी की पुलिस ने करीब आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार परशुराम नगर के रहने वाले 43 वर्षीय अमर के रिश्तेदारी में ही इलाके में शादी समारोह चल रहा था। डी.जे. पर सभी रिश्तेदार डांस कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे के आसपास पड़ोस में ही रहने वाला मोहन शराब पीकर डांस करने आ पहुंचा। उसने डांस करते करते हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया जिसके चलते अमर ने उसका विरोध किया और शादी के पंडाल से बाहर जाने को कहा। इस बात से गुस्से में आए मोहन ने उसे देख लेने की धमकी दी और चला गया। कुछ समय बाद वह दोबारा शादी के पंडाल में अपने साथियों के साथ आ पहुंचा जिन्होंने मोहन समेत अन्य रिश्तेदारों से मारपीट करनी शुरू कर दी। शादी में शामिल हुए रिश्तेदार जब विरोध करने लगे तो मोहन, राजवीर दोनों निवासी परशुराम नगर, गगन गग्गी और कुछ अज्ञात युवक अपनी स्विफट गाड़ी में बैठे और गाड़ी को काफी तेजी से भीड़ में घुसा दी। इस दौरान जानबुझ कर आरोपियों ने अमर पर गाड़ी चढ़ा दी और उसे रौंद कर फरार हो गए। मौके पर ही अमर ने दम तोड़ दिया था। आनन फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। 

चौकी फोकल प्वाइंट के इंचार्ज रजिंदर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। पुलिस ने मोहन, गगन उर्फ गग्गी, राजवीर सिंह समेत आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उनके घरों में रेड भी की लेकिन आरोपी घरों से फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News