Punjab: दुकानों और प्लॉट को लेकर मान सरकार का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 09:02 AM (IST)

चंडीगढ़: प्रदेश के आढ़तियों को बड़ी राहत देने के उद्देश्य से पंजाब सरकार राज्य भर की अनाज मंडियों में आढ़तियों को अलॉट दुकानों और प्लॉटों पर ब्याज और जुर्माने के बोझ को कम करने के लिए वन-टाइम सेटलमेंट (ओ.टी.एस.) नीति लेकर आएगी। यह ऐलान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने किया।

उल्लेखनीय है कि गुरमीत सिंह खुड़ियां धान और अन्य खरीफ फसलों की खरीद को और अधिक सुचारू रूप से चलाने के लिए गठित मंत्री समूह के प्रमुख हैं। पंजाब मंडी बोर्ड की इस ओ.टी.एस. स्कीम से बड़ी संख्या में आढ़तियों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और पंजाब में कृषि क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News