पंजाब सरकार का Industry को लेकर बड़ा ऐलान, कारोबारियों को होगा फायदा
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य की उद्योग नीति को लेकर बड़े ऐलान किए। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार अब इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न सेक्टरों के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाने जा रही है। हर सेक्टर के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें 8 से 10 सदस्य होंगे। ये कमेटियां दो वर्षों के लिए गठित की जाएंगी और हर कमेटी का एक चेयरमैन होगा। प्रत्येक कमेटी को अपनी पहली रिपोर्ट 45 दिनों के भीतर सरकार को सौंपनी होगी।
संजीव अरोड़ा ने कहा कि इन कमेटियों से जल्द से जल्द सुझाव लेकर नई उद्योग नीति लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि ये कमेटियां सरकार को यह सुझाव देंगी कि हर सेक्टर की क्या आवश्यकताएं हैं और नीति में कौन-कौन से बदलाव किए जाने चाहिएं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अक्सर एक कमेटी जो एक सेक्टर के लिए उचित होती है, वह दूसरे सेक्टर के लिए उतनी उपयुक्त नहीं होती। इसलिए अब जब नई नीति बनाई जाएगी, तो हर सेक्टर की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से कुल 22 कमेटियों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री बहुत बड़ा सेक्टर है, इसलिए उसे तीन कमेटियों में बांटा गया है, जबकि अन्य सभी सेक्टरों के लिए एक-एक कमेटी बनाई गई है। इस पहल का उद्देश्य यह है कि हर इंडस्ट्री को उसकी जरूरत के अनुसार सहयोग मिल सके और राज्य की औद्योगिक नीतियां और अधिक प्रभावी और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुकूल बन सकें।