Punjab मौसम Update: मौसम ने फिर बदला रुख, बारिश को लेकर आई नई जानकारी
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 03:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शुक्रवार (19 सितंबर) को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि कई इलाकों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
किन जिलों में होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर (मोहाली) और पटियाला में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
सतलुज का जलस्तर फिर से बढ़ा
लगातार हो रही बारिश से सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मंडाला छन्ना इलाके में बने धुसी बांध पर खतरा और गहरा गया है। पानी के तेज बहाव से बांध पर बनाई गई रोकें टूट चुकी हैं, जिसके चलते बांध के पास बने चार मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं।
कब विदा होगा मानसून?
मौसम विभाग का कहना है कि 20 सितंबर तक पंजाब से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा। जाते-जाते यह राज्य के बीच के इलाकों से गुज़रेगा, जिससे आज और कल कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।