Punjab : अवैध खनन पर माइनिंग विभाग का Action, रेत से भरे 3 वाहन जब्त

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 07:39 PM (IST)

लुधियाना :  लुधियाना में अवैध खनन को लेकर माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि माइनिंग विभाग ने बूथगढ़ और रौर गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से खनन कर लाए गए रेत से भरे दो टिप्पर और एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तीन वाहन जब्त किए हैं। टीम ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है तथा इसमें शामिल व्यक्तियों से 2.5 लाख रुपए जुर्माना भी वसूला गया है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न ले सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News