Big News : पंजाब में खतरा बरकरार, भाखड़ा डैम से छोड़ा जाएगा और पानी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 11:21 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में बाढ़ के चलते पैदा हुई स्थिति के बीच एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि भाखड़ा डैम से अभी और पानी छोड़ा जाएगा, जिसके चलते राज्य में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है। नंगल डैम प्रबंधन ने 35000 क्यूसिक पानी छोड़ने की योजना बनाई है, जिसके चलते आने वाले दिनों में पंजाब के कई अन्य इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। दरअसल नंगल भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के कारण सतलुज दरिया का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते स्थित और गंभीर हो सकती है। डैम प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है कि 13 जुलाई को सुबह 10 बजे यह पानी छोड़ा जाएगा। बता दें कि इससे पहले छोड़े गए पानी के दौरान कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है तथा लोगों सड़कों पर जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो गए हैं। वहीं इसके सबके बीच अगर भाखड़ा डैम से और पानी छोड़ा जाता है तो राज्य के हालात और बदत्तर हो सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News