मां ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ नहर में लगाई छलांग, 1 की तलाश जारी
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 11:28 PM (IST)

समराला (गर्ग) : आज साहनेवाल निवासी गुरदीप कौर पत्नी बेअंत सिंह ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ समराला के पास नीलों नहर में पुल के ऊपर से छलांग लगा दी। वहां पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत नहर में कूदकर मां और उसकी 2 माह की मासूम बेटी को तो बचा लिया, लेकिन 4 साल की बेटी पानी के तेज बहाव में बह गई। जिसकी देर रात तक तलाश जारी रही लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला।
गोताखोरों ने मां और बच्ची को नहर से निकाल कर समराला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन 4 साल की बच्ची अभी तक नहीं मिली है। दोनों का इलाज किया जा रहा है। जहां मां की हालत बिल्कुल ठीक है, वहीं छोटी बच्ची का अभी इलाज चल रहा है। घटना का पता चलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इस महिला ने अपने बच्चों को साथ लेकर नहर में क्यों छलांग लगाई इसका कारणों का पता नहीं चल पाया।