Punjab : नगर निगम की इस इलाके में बड़ी कार्रवाई, कई अवैध दुकानें सील

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 07:09 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को इंडस्ट्रियल एरिया-बी में गैरकानूनी तरीके से बनी 8 दुकानों को सील कर दिया। असिस्टेंट टाउन प्लानर (ए.टी.पी. ज़ोन-सी) जगदीप सिंह ने बताया कि नगर निगम को पिछले दिनों दुकानों की अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के दिशा-निर्देशों पर काम करते हुए अवैध दुकानों को सील कर दिया गया है और मालिकों को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने अवैध निर्माण जारी रखा तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ludhiana coroporation, Shops sealed

नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और यदि मालिक बिल्डिंग प्लान मंजूर नहीं कराते हैं तो कोई भी निर्माण गतिविधि न होने दी जाए। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले बिल्डिंग प्लान की मंजूरी जरूर ले लें, अन्यथा अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News