Punjab : शहर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, चार अवैध दुकानों को किया ध्वस्त
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 08:00 PM (IST)

बठिंडा (विजय): शहर में अवैध निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच टीम ने मंगलवार को ज्वाइंट कमिश्नर के आदेशों पर अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ पीला पंजा चलाया। रिहायशी नक्शा पास करवाकर बनाई गई इन दुकानों के केवल शटर ही तोडक़र निगम ने अपनी कार्रवाई की नौटंकी की।
निगम अधिकारियों का दावा है कि पहले भी कई बार उक्त दुकानों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन बार-बार कार्रवाई के बाद भी बिल्डिंग मालिक द्वारा शटर लगाएं गए। इसके चलते बिल्डिंग इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने जेसीबी लेकर उक्त चारों दुकानों के शटर तोड़ दिए। इस दौरान बिल्डिंग मालिक ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया।