Punjab : पंजाब में दर्दनाक हादसा, नगर निगम के ट्रक ने बाप-बेटे को कुचला, 1 की मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 06:17 PM (IST)
बटाला : स्थानीय जी.टी रोड खुशी वाटिका पैलेस के समीप नगर निगम बटाला के कूड़ा उठाने वाले ट्रक द्वारा मोटर साइकिल सवार बाप-बेटे को टक्कर मार दी गई, जिसके चलते जहां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए राजिन्द्र सिंह पुत्र बुकन सिंह निवासी गांव लहरका ने बताया कि आज शाम समय उसके पिता बुकन सिंह और भाई अजिन्द्र सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर बटाला से अपने गांव जा रहे थे कि जब वह जी.टी. रोड खुशी वाटिका पैलेस के समीप पहुंचे तो नगर निगम बटाला के कूड़ा उठाने वाले तेज रफ्तार ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते उसके पिता व भाई सड़क पर गिर गए।
उसने बताया कि इस हादसे में उसके भाई अजिन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पिता बुकन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज हेतु सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल करवाया गया। दूसरी तरफ घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उधर दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सिविल लाइन की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।