Punjab : राजा वड़िंग के मामले ने पकड़ा तूल, अब नेशनल SC कमीशन हुआ सख्त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 06:05 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री स्वर्गीय बूटा सिंह को ‘काला’ कहने वाले बयान पर अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National SC Commission) ने सख्त रुख अपनाया है। जानकारी मिली है कि आयोग ने तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर (DC) और एसएसपी को निर्देश दिया है कि वे वड़िंग के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर जमा करें। यह कदम भाजपा नेता तरुण चुघ की शिकायत पर उठाया गया है।

बता दें कि इससे पहले पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने भी वड़िंग से 7 दिन के अंदर जवाब मांगा था। आयोग ने सख्त सवाल उठाया है — “अनुचित और भेदभावपूर्ण बयान देने वाले राजा वड़िंग को अब तक जिले की सीमा से बाहर क्यों नहीं किया गया?”

बता दें कि तरनतारन उपचुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की तारीफ करते हुए वड़िंग ने दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। वड़िंग ने कहा था —“कांग्रेस पार्टी ने एक काले रंग के व्यक्ति को, जो पहले लोगों के घरों में चारा काटता था, केंद्रीय गृहमंत्री बना दिया था।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर वड़िंग की तीखी आलोचना हुई और उन्हें सफाई देनी पड़ी।

वहीं अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है और न सिर्फ राजनीतिक बल्कि कानूनी मोड़ भी ले चुका है और आने वाले दिनों में वड़िंग के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News