Punjab : स्कूल Timing Change के बाद जारी हुए नए निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 04:21 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते पंजाब सरकार ने राज्य भर के स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। इसी के चलते स्कूलों का समय 7 बजे से 12 बजे तक का कर दिया है। इसको देखते हुए एसएसई ने सभी सरकारी स्कूलों को 2 शिफ्टों में लगाने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और दूसरी शिफ्ट सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक समय रहेगा। स्कूलों में समय का बदलाव 20 मई से 31 मई तक सभी सरकारी, एडिड और निजी स्कूलों में रहेगा

आपको बता दें गत दिन पंजाब सरकार ने एक पत्र जारी करते हुए दिनांक 20.05.2024 से 31.05.2024 तक सभी सरकारी, एडिड और निजी स्कूलों के समय में बदलाव कर सुबह 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक कर दिया है, जिसके चलते अब स्कूल सुबह 8 बजे की बजाय 7 बजे खुलेंगे। 

बता दें कि मई के मध्य में ही चिलचिलाती धूप के कारण स्कूली बच्चे परेशान हो हो रहे थे। तापमान बढ़ने के कारण सबसे अधिक स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे थे। पारा लगभग 44 डिग्री तक पहुंच चुका है। ज्यादातर लोग दोपहर को बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। इस सबके बीच में स्कूली छात्रों को खासी परेशानियां आ रही थीं, जिसके चलते पंजाब सरकार ने 20 मई से 31 मई तक स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News