Ludhiana : ओवरस्पीड कार ने बरपाया कहर, युवक को रौंदा, दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 11:00 PM (IST)
लुधियाना (राज): ओवरस्पीड कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कंजोम कुमार है। सूचना के बाद थाना सराभा नगर की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल रखवाया। इस मामले में थाना सराभा नगर की पुलिस ने आरोपी अविनव गिल के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए नागेंदर कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त कंजोम कुमार को उसके कमरे में छोडऩे के लिए जा रहा था। इस दौरान जब वह बाड़ेवाल चुंगी के साथ नजदीक पहुंचा तो एक ओवरस्पीड कार ने उसे टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। उसकी तलाश की जा रही है।