पंजाब के इस जिले में बिगड़े हालात! घरों का सामान बांधने लगे लोग, पड़ी बड़ी मुसीबत

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 12:01 PM (IST)

फिरोज़पुर/फाज़िल्का (सनी चोपड़ा, नागपाल): पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसका सीधा असर फाज़िल्का के सरहदी गांवों में देखने को मिल रहा है। पानी ने कई गांवों की फ़सलें अपनी चपेट में ले ली हैं।

हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब लोगों ने अपने घरों का सामान भी बांधना शुरू कर दिया है, क्योंकि किसी भी समय उनके घरों में पानी घुस सकता है और उन्हें अपना घर-बार छोडऩा पड़ सकता है। लोगों का कहना है कि प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है, जिस वजह से उन्हें भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि साल 2023 में भी उन्हें पानी की मार झेलनी पड़ी थी और इस बार फिर वही डर उन्हें सता रहा है।

फिरोज़पुर के कई गांवों में भी यही हालात हैं। हर तरफ पानी फैला हुआ है और लोगों को आवाजाही के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है। लोगों के घरों के चारों ओर पानी भर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News