Punjab : रिश्वत मामले में गिरफ्तार पटवारी कोर्ट में पेश,  सुनाया यह फैसला

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 11:45 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): विजीलैंस ब्यूरो (वी.बी) द्वारा अमृतसर जिले के राजस्व हलका चौगावां में तैनात पटवारी हरसिमरत जीत सिंह को आज अदालत के निर्देश पर ज्युडिशियल हिरासत में जेल भेजा गया है। बुधवार को वी.बी ने उसे 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

बताते चलें कि अमृतसर की तहसील लोपोके के गांव 'कोहाला' निवासी सरमेल सिंह द्वारा दर्ज करवाई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि पटवारी हरसिमरत सिंह ने उससे 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसी शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजिलैंस टीम ने ट्रैप लगाते हुए आरोपी को प्रमाण सहित 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर वी.बी थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी के उपरांत जब आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया तो योग्य न्यायाधीश ने उसका एक दिन का रिमांड दिया था। रिमांड की अवधि समाप्त होने के उपरांत जब आज विजिलेंस ने आरोपी पटवारी हरसिमरत जीत सिंह को अदालत में पेश किया तो योग्य न्यायाधीश ने उसका और रिमांड न देते हुए उसे जुडिशल हिरासत में जेल भेजने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News