Punjab Patwari के 710 पदों पर भर्ती के लिए Counselling Schedule जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 10:36 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पटवारी (राजस्व और पुनर्वास विभाग) के पद के लिए काउंसलिंग अनुसूची आज 11 बजे अपलोड की जाएगी। 

PunjabKesari

दरअसल, पटवारियों के 710 पदों के लिए नतीजे घोषित किए जा चुके है, जिसके बाद काउसलिंग के पहले चरण में विज्ञापन द्वारा घोषित नतीजों में चयन किए गए उम्मीदवारों को जिले के अलॉटमैंट 5 और 6 अगस्त को दफ्तर डॉयरेक्टर से रिकार्ड, पंजाब, कपूरथला रोड, जालंधर में रखी गई है। इस काऊंसलिंग का शेड्यूल और योग्य उम्मदीवारों की लिस्ट आज सुबह 11 बजे तक वैबसाइट http://www.plrs.org.in/, www.revenue.punjab.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News