पंजाब के लोग जरा ध्यान दें... जल्दी से कर लें ये काम नहीं तो होगा पछतावा

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 09:14 AM (IST)

पंजाब डेस्क: भारत सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को E-KYC करवाने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसा नहीं करने वाले धारकों का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा और उन्हें सरकारी राशन मिलना बंद हो जाएगा।

फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर आकाश भाटिया ने भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी राशन कार्ड लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिस व्यक्ति के पास सरकारी राशन कार्ड है, उसके परिवार के सभी सदस्य जिनके नाम राशन कार्ड में नहीं हैं। वे अपने नजदीकी डिपो होल्डर के पास जाकर अपना E-KYC करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई लाभार्थी पंजाब के किसी अन्य जिले या किसी अन्य राज्य में काम करता है तो वह उस क्षेत्र के नजदीकी डिपो होल्डर के पास जाकर ईE-KYC करवा सकता है।

इसके अलावा जिन बुजुर्गों और बच्चों का अंगूठा मशीन में नहीं लगता है, वे अपने नजदीकी सुविधा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लें और E-KYC करा लें, ताकि भविष्य में राशन लेने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि E-KYC ना करवाने वाले व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से हटाकर और उसका राशन भी बंद कर दिया जाएगा। इस मौके पर डिपो होल्डर प्रदीप खोसला, सुधीर देवगन, सुधीर कपाई, रविंदर मिंटा मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News