Punjab : शहर में लूट से सहमे लोग, नकाबपोश लुटेरों ने आढ़ती को किया लहुलुहान

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 08:05 PM (IST)

राजपुरा  : राजपुरा शहर की थोक सब्जी मंडी में तडक़े सुबह लूट की एक बड़ी वारदात ने व्यापारियों में दहशत फैला दी है। तेज धार हथियारों से लैस तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक आढ़ती राजिंदर कुमार को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया और उनकी एक्टिवा छीनकर फरार हो गए। इस घटना के बाद से मंडी के कारोबारियों में भारी गुस्सा और डर का माहौल है। यह दिल दहला देने वाली घटना सुबह करीब 4 बजे हुई, जब आढ़ती राजिंदर कुमार अपना काम शुरू करने के लिए मंडी पहुंचे थे। तभी अचानक तीन नकाबपोश लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया। उनके पास तेज धार वाले हथियार थे और उन्होंने राजिंदर कुमार पर हमला कर दिया। पीडि़त ने बताया कि लुटेरों ने उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे उनके नाक पर गंभीर चोट आई और काफी खून बहने लगा। जब आढ़ती राजिंदर ने शोर मचाया, तो लुटेरे घबरा गए और उनकी एक्टिवा छीनकर मौके से फरार हो गए।

मंडी के आढ़तियों का कहना है कि 40 सालों में उन्होंने ऐसी वारदात पहले कभी नहीं देखी। इस घटना ने पूरे व्यापारी समाज की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। व्यापारियों ने एकजुट होकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि अगर सुबह-सुबह भी वे सुरक्षित नहीं हैं, तो वे काम कैसे करेंगे?

सूचना मिलने पर, कस्तूरबा चौकी इंचार्ज निशान सिंह अपनी टीम के साथ जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि, पुलिस के इस आश्वासन से व्यापारियों का गुस्सा और डर कम नहीं हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि सिर्फ आश्वासनों से काम नहीं चलेगा, बल्कि ठोस कार्रवाई की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News