Punjab : स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली कर्मचारियों का घेराव, लोगों ने लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 08:02 PM (IST)
भवानीगढ़ (कांसल) : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की भवानीगढ़ इकाई ने अध्यक्ष बेअंत सिंह बब्बू के नेतृत्व में गांव बटरियाना में पानी की टंकी पर चिप वाला स्मार्ट मीटर लगाने आए पावरकॉम कर्मचारियों का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर ब्लॉक नेता हरजिंदर सिंह घराचों और सतविंदर सिंह घराचों ने कहा कि ये सार्वजनिक संस्थाएं लोगों की हैं और सरकार कार्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ाने में लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली बोर्ड को बेचने की तैयारी में है, इसलिए स्मार्ट मीटर लगाने की योजना लाई गई है।
उन्होंने कहा कि इस जगह पर पिछला मीटर बिल्कुल ठीक काम कर रहा है, इसलिए यह नया मीटर नहीं लगने दिया जाएगा। किसान नेताओं ने बताया कि इस मौके पर पावरकॉम कार्यालय घराचों के एस.डी.ओ. रघबीर सिंह और अन्य कर्मचारी पहुंचे और जब उन्होंने स्मार्ट मीटर को हटाकर दोबारा पुराने मीटर को चलाया तो वह ठीक से काम कर रहा था। किसान नेताओं ने बताया कि पावरकाम अधिकारियों ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि हम यहां पुराने मीटर को ही चलाएंगे, इसके बाद संगठन के नेताओं और पूरे गांव ने बिजली अधिकारियों के साथ घेराव खत्म किया। जिसके बाद बिजली अधिकारियों को जाने दिया गया। इस मौके पर यूनिट नेता अवतार सिंह, हरजिंदर सिंह, दरबारा सिंह और बड़ी संख्या में मौजूद किसानों और मजदूरों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर नए चिप बाली स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे।