पेट्रोल पंप पर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर! सामने आईं चिंताजनक तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 02:09 PM (IST)

लुधियाना : पिछले लंबे अर्से से विवादों के घेरे में रहे सोफिया बाग चौक के नजदीक पड़ते हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी से संबंधित पैट्रोल पंप डीलर एवं उसके करिंदों द्वारा केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी किए नियमों एवं शर्तों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसे में पेट्रोल पंप पर तैनात करिंदों की एक छोटी सी लापरवाही पैट्रोल पंप पर होने वाले संभावित धमाकों के साथ ही कई बेगुनाह लोगों की जान-माल को खतरे में डाल सकती हैं। असल में यह गंभीर मामला पंप पर तैनात करिंदो द्वारा पैट्रोल पंप पर लगी तेल की मशीन के नीचे बैठकर मोबाइल फोन चलाने जैसी बड़ी लापरवाही करने से जुड़ा हुआ है।

petrol pump

इसमें मोबाइल फोन की खतरनाक रेंज पैट्रोल की एक बूंद के संपर्क में आने के बाद भयानक आगजनी जैसी घटना को अंजाम दे सकती है। यहां बताना अनिवार्य होगा कि केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्रालय एवं तेल कंपनियों द्वारा पैट्रोल पंप पर आने वाली ग्राहकों को अपने वाहनों में तेल डलवाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी जाती है क्योंकि ऐसा करने पर आग लगने और दर्दनाक हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती है।

petrol pump

इसमें ग्राहकों को वाहनों में तेल डलवाने दौरान गाड़ी का इंजन बंद करने, मोबाइल का इस्तेमाल न करने और धूम्रपान न करने संबंधी जागरूक किया जाता है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटना से सुरक्षित बचाव किया जा सके। इस दौरान पंजाब केसरी के छायाकार के कैमरे में कैद पैट्रोल पंप पर स्टोर किए तेल से भरें प्लास्टिक कैन की तस्वीरे और भी चौंकाने वाली थी जोकि न केवल तेल कंपनियों की गाइडलाइंस को मुंह चिढ़ाने का गंभीर मामला है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी यह बहुत ही खतरनाक माना जा सकता है।

वहीं वाहनों में हवा भरने वाली मशीन पर तैनात कर्मचारी भी पंप पर बिना वर्दी पहने ड्यूटी कर रहे हैं जबकि ऐसा करने पर तेल कंपनी के अधिकारियों द्वारा पैट्रोल पंप डीलर के खिलाफ विभाग के कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि पैट्रोलियम मंत्रालय एवं तेल कंपनियों द्वारा तय नियम और कानून क्या सिर्फ ग्राहकों पर ही लागू होते हैं और उक्त सभी निर्देशों की धज्जियां उड़ाना पैट्रोलियम कारोबारियों व उनके करिंदों का कोई निजी अधिकार है। मामले को लेकर जब हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी के लोकल सेल्स अधिकारी चंडीगढ़ स्थित कंपनी के आर.एम. के साथ संपर्क करना चाहा तो दोनों ही अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया जोकि अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News