CBSE ने 10वीं 12वीं के Students को दिया सुनहरा मौका, की नई घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 10:25 AM (IST)

लुधियाना, (विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ़ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आंसरशीट की स्कैन कॉपी, मार्क्स वैरिफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन (री-वैल्यूएशन) की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। यह प्रक्रिया 21 मई से शुरू हो रही है। इस बार सी.बी.एस.ई. ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता और छात्रहित के उद्देश्य से नया रूप दिया है। अब छात्र पहले चरण में ही आंसरशीट की स्कैन की गई कॉपी प्राप्त कर सकेंगे और उसके बाद ही अगली प्रक्रियाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे।

नए सिस्टम में सबसे पहले मिलेगी स्कैन की गई आंसर-बुक
सी.बी.एस.ई. ने इस बार पूरी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। पहले तक छात्र सबसे पहले मार्क्स वैरिफिकेशन के लिए आवेदन करते थे, फिर उन्हें आंसर-बुक की स्कैन कॉपी मिलती थी और अंत में री-वैल्यूएशन के लिए मौका मिलता था लेकिन अब सी.बी.एस.ई. ने प्रक्रिया को उलट दिया है। अब सबसे पहले छात्र उस विषय की आंसरशीट की स्कैन कॉपी देख सकेंगे जिससे वे संतुष्ट नहीं हैं। इसके बाद वे तय कर सकेंगे कि उन्हें केवल मार्क्स वैरिफिकेशन कराना है, री-वैल्यूएशन करानी है, या दोनों। सी.बी.एस.ई. के अनुसार यह बदलाव छात्रों को पारदर्शी और मजबूत मूल्यांकन प्रणाली प्रदान करने के लिए किया गया है। इससे छात्र अपनी प्रदर्शन को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और यदि उन्हें किसी गलती का संदेह हो तो वे उसे चुनौती भी दे सकेंगे।

12वीं के छात्रों के लिए आवेदन तिथियां और फीस
12वीं
 कक्षा के छात्रों के लिए स्कैन की गई आंसरशीट प्राप्त करने की प्रक्रिया 21 मई से 27 मई (रात 11:59 बजे तक) चलेगी। इसके लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 700 रुपए फीस देनी होगी। इसके बाद जो छात्र मार्क्स वैरिफिकेशन या री-वैल्यूएशन करवाना चाहते हैं, वे 28 मई से 3 जून (रात 11:59 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मार्क्स वैरिफिकेशन के लिए प्रति विषय 500 रुपए और री-वैल्यूएशन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए फीस देनी होगी।

10वीं के छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
10वीं
 कक्षा के छात्रों के लिए स्कैन कॉपी प्राप्त करने की प्रक्रिया 27 मई से 2 जून (रात 11:59 बजे तक) चलेगी। इसके लिए प्रत्येक विषय की स्कैन कॉपी के लिए 500 रुपए शुल्क लगेगा। इसके बाद, वे छात्र जो नंबरों की दोबारा जांच या री-वैल्यूएशन करवाना चाहते हैं, वे 3 जून से 7 जून (रात 11:59 बजे तक) तक आवेदन कर सकते हैं। मार्क्स वैरिफिकेशन के लिए प्रति विषय 500 रुपए और री-वैल्यूएशन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए फीस देनी होगी।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
छात्र इन सेवाओं के लिए केवल सी.बी.एस.ई. की आधिकारिक वैबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और एक बार में ही सभी चरणों के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। दोबारा आवेदन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन करने के चरण
1. सबसे पहले cbse.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए री-वैल्यूएशन/वैरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. अपने रोल नंबर और अन्य विवरणों के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
4. फिर लॉगइन करके आवेदन फॉर्म भरें।
5. उचित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
6. आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआऊट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News