Punjab: इस नेता की पाक अधिकारी के साथ तस्वीरें आई सामने, मचा बवाल
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 06:01 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में अब एक NSUI नेता की पाक अधिकारी के साथ तस्वीर को लेकर विवादों पनप गया है। दरअसल पंजाब NSUI के अध्यक्ष इशरप्रीत सिंह सिद्धू की पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी के साथ तस्वीर सामने आने से विवाद पनप गया है, जिसे लेकर विरोध होना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस एन.एस.यू.आई. नेता की पाक अधिकारी के साथ तस्वीर को लेकर भाजपा में काफी रोष है तथा भाजपा ने इस संबंध में पंजाब डी.जी.पी. को पत्र लिखा है तथा इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि हाल ही में चीनी दूतावास में एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें उक्त नेता की पाक अधिकारी के साथ तस्वीर वायरल हुई है। भाजपा ने इस पूरे प्रकरण को देश विरोधी बताया है तथा उन्होंने उक्त नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ NSUI नेता इशरप्रीत सिंह सिद्धू का कहना है कि ये तस्वीर 24 सितंबर 2024 की है। वह नई दिल्ली में चीनी दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे, जहां पर भारत सरकार के प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिज्ञ व उद्यमी शामिल थे। उनका कहना है कि जानबूझ कर भ्रामक धारणा बनाने के लिए इस मुद्दे को उछाला जा रहा है।