''आप'' के 7 नेताओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, जबरन वसूली के लगे आरोप
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 11:22 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में जबरन वसूली के आरोपों के तहत आप नेताओं पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि जबरन वसूली में AAP के 7 नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी नेता लुधियाना में दुकानों में घुसकर दुकानदारों से पैसे मांग रहे थे और न देने पर काम बंद कराने की धमकी दे रहे थे। दो दुकानदारों की शिकायत पर खन्ना पुलिस ने आम आदमी पार्टी के इन सात नेताओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन नेताओं पर जबरन वसूली, घर में जबरन घुसने, गलत तरीके से बंधक बनाने, आपराधिक धमकी आदि आरोप के तहत गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, सुभाष बाजार में दो दुकानदारों की शिकायत पर खन्ना पुलिस ने आप के प्रदेश संयुक्त सचिव गुरदीप सिंह दीपू, ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष सुखविंदर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष वरिंदर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर शर्मा, तरिंदर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शहरी राज कुमार जस्सल, युवा अध्यक्ष खन्ना व वार्ड नंबर 21 प्रभारी प्रशांत डंग के खिलाफ मामला दर्ज किया है।