Punjab : नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस का Action, तीन तस्करों की प्रापर्टी सीज

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 10:42 PM (IST)

अबोहर : पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की प्रापर्टियां सीज की जा रही है। इसी कड़ी के तहत जिला पुलिस कप्तान वरिंदर सिंह बराड़ के आदेशों पर पुलिस उपकप्तान देहाती के नेतृत्व में थाना बहाववाला पुलिस द्वारा 3 नशा तस्करों की लाखों रुपए की प्रापर्टी सीज की गई है। थाना बहाववाला प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा गांव हिम्मतपुरा में स्वर्ण सिंह पुत्र अवतार सिंह की 20 लाख 13 हजार के करीब की प्रापर्टी सीज की गई है। इसी गांव में नितिन पुत्र मांगी राम की करीब 15 लाख की प्रापर्टी सीज की गई है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ढाणी सीतो गुन्नों में राहुल पुत्र संदीप की करीब 21 लाख 37 हजार की प्रापर्टी सीज की गई है। सुनील कुमार ने बताया कि इन तीनों पर नशे के अलग अलग मामले दर्ज है व इन लोगों ने नशे की तस्करी कर ही यह प्रापर्टी बनाई है। उन्होंने बताया कि उनके प्रापर्टी के बाहर नोटिस लगा दिए गए है अब यह लोग यह प्रापर्टी किसी को बेच नहीं सकेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले 70 लाख की प्रापर्टी सीज की जा चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News