Alert पर Punjab Police, बस स्टेंड-रेलवे स्टेशन, Public स्थलों पर सुरक्षा कड़ी, पढ़ें...
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 12:26 PM (IST)
लुधियाना: दीवाली पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। फैस्टीवल पर बाजारों में भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक विभाग को भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। ए.डी.सी.पी. और ए.सी.पी. रैंक के पुलिस अधिकारी खुद सड़कों पर सुरक्षा को जायजा ले रहे हैं। दीवाली से पहले लगातार एयर इंडिया के जहाजों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। इसके चलते पंजाब पुलिस भी सतर्कता बतर रही है। इसके तहत लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने भी कमर कस ली है। सभी थाना पुलिस को अपने-अपने इलाकों में नाकाबंदी और वाहनों की चैकिंग के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर खासकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।
बाजारों में लगने वाले जाम के लिए ट्रैफिक पुलिस को दिए निर्देश
फैस्टीवल सीजन शुरू होते है, बाजार सजने लगे हैं और खरीददारी के लिए लोग बाजारों में उमड़ से गए हैं। इस कारण शहर के तकरीबन सभी बाजारों में ट्रैफिक जाम का माहौल बना हुआ है इसलिए ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए है कि वे बाजारों में जाम न लगने दें और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलवाएं।