Delhi का नंबर... कार पर पंजाब पुलिस का स्टिकर! Police ने किया पीछा, हुआ बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 03:05 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस ने कार सवार नशा तस्करों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के गमटाला इलाके में पुलिस ने नशा तस्करों का पीछा करते हुए काबू कर लिया है। इस दौरान कार सवार नशा तस्करों से 310 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है।
गौरतलब है कि, ये घटना गत रात्रि की है। छेहर्टा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति कार में सवार होकर जा रहे हैं। इसी बीच पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों की कार का पीछा किया। पुलिस को देख आरोपियों ने कार तो तेज रफ्तार में भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पहले आरोपियों की कार को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद जब आरोपियों ने कार को भगाने की कोशिश की तो एक बिजली के खंभे से टकरा गई। पुलिस ने तुरन्त आरोपियों को काबू कर लिया, जिनके पास से 310 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जिस कार से नशा तस्करों को काबू किया गया है वह दिल्ली के नंबर की है और उस पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगा हुआ हुआ था। फिलहाल पंजाब पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here