Punjab : महिला सरपंच के पति को पुलिस ने उठाया, भारी हंगामा, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 11:30 PM (IST)

लुधियाना (शिवम) : थाना मेहरबान के अधीन आते गांव गौसगढ़ में पिछले करीब 5 दिनों से रेत माफिया के खिलाफ गांव वासियों द्वारा लगाए गए धरने प्रदर्शन के दौरान आज मेहरबान पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व ब्लाक समिति मेंबर और महिला सरपंच के पति ताजपिंदर सिंह सोनू बूथगढ़ को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।
उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए गांव गोसगढ़ के सुखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले करीब पांच दिनों से उनकी पंचायत द्वारा गांव से निकलने वाले रेत माफिया के ओवरलोड टिप्पर और ट्रालियों के खिलाफ गांव में धरना लगाकर जिला प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा था जिसके चलते थाना मेहरबान की पुलिस द्वारा उनके ऊपर कई बार सख्त कार्रवाई करते हुए धरना उठाने के लिए कई प्रयास किए गए परंतु गांव वासियों द्वारा रेत माफिया के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखा। वहीं आज शाम करीब 7 बजे मेहरबान पुलिस द्वारा पूर्व ब्लाक समिति सदस्य और महिला सरपंच पति ताजपिंदर सिंह सोनू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके थाना मेहरबान में लाया गया जिसके बाद इलाके के सैकड़ो लोगों द्वारा थाना मेहरबान के बाद धरना लगाकर प्रदर्शन किया गया जिस बारे में जानकारी देते हुए गांव गोसगढ़ के महिला पंचायत सदस्य के पति सुखविंदर सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह रेत माफिया के खिलाफ अपना धरना लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे परंतु आज थाना मेहरबान की पुलिस द्वारा उनके ऊपर धक्के शाही के साथ कार्रवाई करते हुए उनका समर्थन कर रहे गांव बूथगढ़ के महिला सरपंच के पति और पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर ताजपिंदर सिंह सोनू को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि जब तक महिला सरपंच के पति को रिहा नहीं किया जाता सभी लोग थाने के बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन करते रहेंगे।