कानूनी पचड़े में फंसा सकता है आपको 'Kiki Challenge'

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 10:40 AM (IST)

जालंधर (वरुण): किकी चैलेंज पर अब पंजाब पुलिस ने भी टिप्पणी करते हुए इस चैलेंज को करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पंजाब पुलिस ने फेसबुक पर बनाए अपने पेज में युवाओं को किकी चैंलेज एवं स्टंट करने से मना किया है, वहीं पैरेंट्स को भी अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील की है। 
PunjabKesari
पंजाब पुलिस के फेसबुक पर बने पेज में कहा गया है कि पंजाब पुलिस अपने राज्य के लोगों से प्यार करती है लेकिन अगर किसी ने कानून हाथ में लिया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी में साफ  कहा गया है कि किकी चैलेंज को स्वीकार करने वालों से लेकर आम लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है, इसलिए इस चैलेंज से दूर रहा जाए। अगर कोई भी सड़क पर किसी चैलेंज या फिर और स्टंट करता पकड़ा गया तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। 

PunjabKesari

30 जून को विदेश से शुरू हुए किकी चैलेंज का असर देशभर में हो रहा है। देशभर की पुलिस की ओर से कोई हादसा न हो, इसलिए सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को किकी चैलेंज से दूर रहने को कहा गया।  इससे कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हो चुके हैं। किकी चैलेंज कर रहे लोग सड़क पर डांस करते हुए कई वाहनों की चपेट में आ चुके हैं, जबकि कई राहगीर इस चैलेंज के कारण घायल हो चुके हैं। हालांकि पंजाब में अभी तक किकी चैलेंज का कोई केस सामने नहीं आया है लेकिन उससे पहले ही पंजाब पुलिस ने अपने फेसबुक पेज में चेतावनी देते हुए लोगों को भी अपने बच्चों पर नजर रखने को कहा है। 

PunjabKesari

क्या है किकी चैलेंज
30 जून को विदेश में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक गायक के गाने ‘किकी डू यू लव मी’ की धुन पर युवा चलती कार से उतर कर ट्रैफिक के सड़क पर ही डांस कर रहा था जबकि कार चला रहा ड्राइवर उसकी वीडियो बना रहा था। इसे वायरल करने के बाद हर कोई इस वीडियो को चैलेंज के रूप में लेने लगा व धीरे-धीरे किकी डांस को चैलेंज बना कर युवा अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने लगे। डांस के बाद दोबारा चलती कार में छलांग लगाकर बैठने पर चैलेंज पूरा होता है व किकी डांस के कारण लगातार हादसे बढऩे लगे जिसके बाद सबसे पहले मुम्बई की पुलिस व बाद में यू.पी., दिल्ली  तथा अब पंजाब पुलिस ने किकी चैलेंज से दूर रहने की चेतावनी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News