पंजाब पुलिस ने सीमा पार से नशा तस्करी के एक और नैटवर्क का किया पर्दाफाश

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 09:06 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(रमनजीत, धवन): सरहद पार से तस्करी करने वाले नैटवर्कों के विरुद्ध एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब पुलिस ने 5 किलो हैरोइन और 12.15 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लोपोके के नजदीकी गांव कक्कड़ के रहने वाले रशपाल सिंह उर्फ पाला के तौर पर हुई है।

डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार नशा तस्कर की पहचान रछपाल सिंह उर्फ पाला वासी गांव कक्कड़, लकोके के तौर पर हुई है। सूचना के आधार पर काऊंटर इंटैलीजैंस (सी.आई.) अमृतसर की टीमों ने लोपोके के नजदीक गांव ठठ्ठा में एक विशेष सर्च ऑप्रेशन चलाया और नशा तस्करी के आरोपी को सफलतापूर्वक काबू कर लिया। गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह किसी अन्य पार्टी से पैसे मिलने के बाद खरीदार को नशे की खेप पहुंचाने जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि नशे की यह खेप पाकिस्तान आधारित तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए भेजी गई थी।

ए.आई.जी. सी.आई. अमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा ने बताया कि आरोपी रशपाल उर्फ पाला एक बदनाम नशा तस्कर है। उन्होंने कहा कि खेप प्राप्त करने वाले और नशे के लिए पैसों का भुगतान करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए अगली जांच जारी है। इस संबंधी थाना एस.एस.ओ.सी. अमृतसर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News