पंजाब पुलिस द्वारा एक सप्ताह से भी कम समय में हथियार तस्करी करने वाले तीसरे मॉड्यूल का पर्दाफाश
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 11:25 PM (IST)

अमृतसर (रमन): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच मुताबिक पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पंजाब पुलिस ने वीरवार को अमृतसर में पड़ते लोपोके के कक्कड़ गांव के इलाके से चार .30 बोर की पिस्तौल बरामद कर सरहद पार हो रही हथियारों की तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम किया है। काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर के ए.आई.जी. सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि सीमा पार से हथियारों और गोली-सिक्के की तस्करी के संबंध में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने गांव कक्कड़ के इलाके में तलाशी अभियान चलाया और सफलतापूर्वक चार पिस्तौल सहित मैगजीन बरामद की।
उन्होंने कहा कि ये खेप ड्रोन द्वारा डिलीवरी की गई प्रतीत होती है लेकिन बी.एस.एफ. और राज्य पुलिस की त्वरित गतिविधियों के कारण खेप प्राप्त करने वाला पक्ष खेप हासिल नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें खेप भेजने वाले और प्राप्त करने वाले की पहचान करने के लिए जांच कर रही हैं। इस संबंध में थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत 22-06-23 को मुकदमा नंबर 18 दर्ज किया गया है।
एक सप्ताह से भी कम समय में हथियार तस्करी करने वाले तीसरे मॉड्यूल का भंडाफोड़:
बता दें कि अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस टीम द्वारा एक हफ्ते से भी कम समय में सीमा पार से हथियार तस्करी का यह तीसरा ऐसा मॉड्यूल है जिसके साथ गोली-सिक्का सहित कुल 11 पिस्तौल बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 16 जून को सी.आई. अमृतसर ने राजिंदर कुमार उर्फ घुद्दी, जगजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह उर्फ मल्ली और जशनदीप सिंह उर्फ बूरा सभी वासी अमृतसर को गिरफ्तार कर उनके पास से चार पिस्तौल बरामद किये थे। इसी तरह 19 जून को एक अन्य व्यक्ति की पहचान राजन सिंह निवासी पट्टी, तरन तारन के रूप में हुई, को तीन .32 बोर की पिस्तौल और असले के साथ गिरफ्तार किया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here