पंजाब में बढ़ी सख्ती! पुलिस ने 391 ड्रग हॉटस्पॉट पर मारी Raid, मची भगदड़
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:57 PM (IST)
पंजाब डेस्कः मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब में नशे की जड़ों को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस ने मंगलवार को पूरे राज्य में चिन्हित ड्रग हॉटस्पॉट्स यानी नशीले पदार्थों की बिक्री वाले स्थानों पर ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के तहत कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया। यह अभियान नशे के खिलाफ तेज कार्रवाई के 262वें दिन को दर्शाता है। डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर यह ऑपरेशन एक साथ सभी 28 पुलिस जिलों में चलाया गया।

डीजीपी ने बताया कि पूरे दिन चली इस मुहिम के दौरान पुलिस टीमों ने राज्यभर में 391 ड्रग हॉटस्पॉट्स पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 67 मामले दर्ज किए गए और 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.3 किलो हेरोइन, 971 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 3.16 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 79 गैजेटेड अधिकारियों की निगरानी में 400 से अधिक पुलिस टीमें, जिनमें 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे, इस अभियान में उतारे गए।

उन्होंने कहा कि 1 मार्च 2025 को शुरू किए गए 'युद्ध नशों विरुद्ध' अभियान के तहत अब तक पूरे पंजाब में 24,809 FIR दर्ज की जा चुकी हैं और 36,901 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब तक कुल मिलाकर 1604 किलो हेरोइन, 557 किलो अफीम, 263 क्विंटल भुक्की, 529 किलो गांजा, 41.39 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल, 14 किलो ‘आइस’ और 14.42 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद कर चुकी है।

