Punjab : हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका, विदेश से जुड़े सीधे तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 06:29 PM (IST)

अमृतसर/चंडीगढ़: राज्य में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस की काऊंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने दो व्यक्तियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए हथियारों की खेप सौंपने के लिए किसी और संचालक का इंतजार कर रहे थे। इस बात की जानकारी आज पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ निक्कू और गुरविंदर सिंह उर्फ गांधी, दोनों निवासी गांव कौलेवाल, जिला अमृतसर के रूप में हुई है।

पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से आठ अत्याधुनिक पिस्तौल, जिनमें चार ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्तौल, दो तुर्की निर्मित 9 मिमी पिस्तौल और दो एक्स शॉट ज़िगाना .30 बोर पिस्तौल के साथ 10 कारतूस शामिल हैं, बरामद किए हैं। डीजीपी ने बताया कि सीआई अमृतसर ने इस मॉड्यूल के मुख्य सरगना की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह मॉड्यूल एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए पाकिस्तान स्थित हथियार तस्करों के संपर्क में था। इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News