पंजाब पुलिस के जवान की Dalhousie में मौ+त, सदमे में परिवार
punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 01:23 PM (IST)
पंजाब डेस्कः हिमाचल के डल्होजी में पंजाब पुलिस के जवान की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 40 फीट गहरी खाई में कार गिरने के कारण जवान की मौत हो गई, जिसकी पहचान रमन कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक रमन कुमार परिवार के डल्होजी गया था। इस दौरान जब वह खजियार की तरफ जा रहा था तो कार गहरी खाई में गिर गई। वहीं मौके पर ही रमन कुमार ने दम तोड़ दिया।