पंजाब पुलिस ने जारी किया Alert, भूल से भी न करें ये गलती

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 05:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस ने राज्य के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। पंजाब पुलिस ने लोगों को एक नए तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आगाह किया है। बठिंडा पुलिस ने पोस्ट शेयर कर लोगों से कहा है कि ठग आपका बैंक बैलेंस चुराने के लिए एक नया खेल खेल रहे हैं। जिसमें ये ठग आपसे OTP हासिल करने के लिए सबसे पहले आपके फोन में 200-300 का रिचार्ज करेंगे और आपको कॉल करके कहेंगे कि गलती से आपका नंबर "गलत तरीके से रिचार्ज" हो गया है और ट्रांजेक्शन किसी और नंबर पर हो गया है।

PunjabKesari

इसके बाद शातिर ठग कहेंगे कि आपके फोन पर एक OTP आएगा लेकिन असल में वो OTP आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होगा। अगर आपने ये OTP साझा कर दिया, तो ठग आपके अकाउंट से पैसा उड़ा सकते हैं। पुलिस ने साफ तौर पर लोगों को हिदायत दी है कि वे किसी भी अजनबी को अपना OTP न दें और इस तरह की कॉल से सतर्क रहें। वहीं पुलिस ने कहा कि, अगर ऐसा फोन आता है तो तुरंत पुलिस या साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर सूचना दें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News