पंजाब पुलिस की संयुक्त छापेमारी, हाथ लगी बड़ी सफलता

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 04:30 PM (IST)

जलालाबाद (बंटी दहूजा) : पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम युद्ध नशों के खिलाफ के तहत एस.एस.पी. वरिंदर सिंह बराड़ और डी.एस.पी. जतिंदर सिंह गिल के दिशा-निर्देशों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और इसमें पुलिस प्रशासन को सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी में आज नशे का गढ़ माने जाने वाले गांव महालम उर्चफ क्क बलोचां में थाना सिटी के एस.एच.ओ. सचिन कुमार, थाना वैरोके एस.एच.ओ. दविंदर सिंह, एस.एच.ओ. सदर जलालाबाद, एस.एच.ओ. अमीरखास और ठेकेदारों द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी।

police raid

मिली जानकारी अनुसार गांव महालम में नाजायज शराब निकालने वाले लोगों के घरों, खेतों और तूड़ी में दबा कर रखी गई करीब 10 हजार लीटर कच्ची नाजायज लाहन, 200 लीटर देसी शराब (घर में तैयार की गई) और शराब निकालने वाले 15 ड्रम बरामद किए गए। इसके अलावा मौके पर ही हजारों लीटर लाहन को डिस्ट्रॉय (नष्ट) कर दिया गया।

इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि शराब निकालने वाले ऐसे लोग अगर बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह मुहिम नशों के खिलाफ जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News