Punjab : होटल में पुलिस की Raid, चल रहा था यह अवैध कारोबार, 11 लोगों को दबोचा
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 07:53 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि) : फिरोजपुर रोड़ पर स्थित कोप इंटरनैशनल होटल की तीसरी मंजिल पर कमरें में जुआ खेल रहे 11 दोस्तों को सीआईए-1 की पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 19 हजार की नकदी और 3 ताश बरामद थाना डिवीजन नं.5 में गैम्बलिंग एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।
जांच अधिकारी अमरजीत सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजीव कक्कड़,सुनीत,सुनील कुमार,लाल, मुनीष कुमार,रुपिंदर सिंह,अमित कुमार,जसवंत कुमार,जतिंदर सिंह,शिवम शर्मा और अमनदीप सिंह के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार इस खेल के मास्टरमाइंड को लेकर जांच की जा रही है,ताकि पता चल सके कि कब से जुए का खेल खिलाया जा रहा है।