पंजाब पुलिस ने अवैध शराब की सात भट्टियां व 2 लाख किलो लाहन बरामद की

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 08:19 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब की रोपड़ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करके अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। यह बरामदगी पंजाब की सीमा से लगे हिमाचल प्रदेश के जंगली इलाके के गांव माजरी और दाबत से की गई। इस कार्यवाही के दौरान सात दारू की भट्टियां और दो लाख किलोग्राम लाहन (कच्ची दारू) बरामद की गई। रोपड़ जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्न शर्मा ने बताया कि हिमाचल पुलिस के साथ मिलकर चलाई गई इस मुहिम में लगभग 22 पुलिस टीमों ने आपरेशन में भाग लिया। 

शर्मा ने बताया कि पुलिस टीमों ने पंजाब की सीमा से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोनों गांवों के आस-पास के पूरे इलाके को घेर लिया और लगभग छह किलोमीटर के दायरे में यह कार्यवाही चलाई गई। शर्मा ने कहा कि अवैध शराब के धंधे में अन्य लागों की पंजाब और हिमाचल प्रदेश में तलाश जारी है। शर्मा ने कहा कि हिमाचल के दोनों गांव और इनके आसपास के क्षेत्र शराब और नशा तस्करी के लिए बदनाम हैं। तस्कर, घने जंगली इलाके और इस क्षेत्र में पहुंच की कमी का फायदा उठाते हुए इस इलाके को हिमाचल से छिपकर पंजाब में पहुँचने के लिए ईस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों में पंजाब में 26 और हिमाचल में 38 मामले इन इलाकों के रहने वाले लोगों के विरुद्ध दर्ज किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News