Big News : गंडासी से युवक की हत्या मामला, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 05:47 PM (IST)

मोगा (कशिश सिंगला): मोगा के गांव महेसरी में आज एक युवक की गंडासी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, मारे गए युवक धर्मप्रीत की हत्या उसके ही पड़ोसी ने की थी। उसे शक था कि धर्मप्रीत के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आज दोपहर करीब डेढ़-दो बजे सदर थाने में सूचना मिली कि धर्मप्रीत नाम के युवक की हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह हत्या उसके पड़ोसी जसकरण सिंह ने की है। डी.सी.पी. ने बताया कि जसकरण सिंह को शक था कि धर्मप्रीत के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके चलते वह रंजिश रखता था।
डी.सी.पी. ने आगे बताया कि आज जब धर्मप्रीत मोटरसाइकिल पर आ रहा था, तो वह सड़क पर खड़ा था। जैसे ही धर्मप्रीत उसके पास पहुंचा तो उसने उस पर गंडासी से हमला कर दिया, जिससे धर्मप्रीत की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जसकरण सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here