पंजाब पुलिस की पहलकदमी, बेअदबी के बढ़ते मामलों को लेकर दी हिदायतें

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 05:33 PM (IST)

जालंधर (मजहर): बेअदबी मामले को लेकर पंजाब पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह की हिदायत के अनुसार थाना सदर के एस.एच.ओ सुखदेव सिंह ने आज अपनी पूरी टीम के साथ थाना सदर के तहत पड़ते तमाम मस्जिदों और धार्मिक जगहों का दौरा किया और हिदायतें जारी कीं।

यह भी पढ़ेंः बेअदबी मामलाः आरोपी की शिनाख्त के लिए मांगा सहयोग, जारी किए फोन नंबर

PunjabKesari

वही एस.एच.ओ सुखदेव सिंह ने कहा कि अमृतसर और कपूरथला जैसे बेअदबी मामले आगे न हों उसके लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। कुछ शरारती लोग धार्मिक जगहों और धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करके पंजाब का माहौल खराब करने की फिराक में हैं जिसे नाकाम करना सबकी जिम्मेदारी है। सुखदेव सिंह ने मस्जिद-ए-कुबा खांबरा के प्रधान एम. आलम मजाहिरी से मस्जिद में मीटिंग की और वहां लगे सी.सी.टी.वी कैमरे चेक किए। उन्होंने मस्जिद के अंदर रखे मुकद्दस कुरान शरीफ को महफूज मकाम पर रखने की सलाह दी और कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मस्जिद के अंदर या आसपास नजर आए तो फोरन पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि ला एंड आर्डर को खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News