पंजाब पुलिस का Sub Inspector घिरा विवादों में, Vigilance ने उठाया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 08:06 PM (IST)

मोहाली : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मोहाली के थाना सोहाना (अब थाना खरड़ शहरी) में तैनात सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी को विजीलैंस ने उस समय दबोचा जब वह शिकायतकर्ता से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था।

जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने गुरजीत सिंह नामक व्यक्ति और उसकी पत्नी के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की एवज में 2.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इस संबंधी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करवाई गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजीलैंस की विशेष टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई और जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

विजीलैंस अधिकारियों ने बताया कि सब इंस्पेक्टर को 1.55 लाख रुपए रिश्वत की राशि लेते समय मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तारी के बाद विजीलैंस ब्यूरो ने आरोपी सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। विजीलैंस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पुलिस अधिकारी ने केस में नाम निकालने और कार्रवाई रोकने के बदले रिश्वत की मांग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News