नशा तस्करों पर Punjab Police का बड़ा Action, करोड़ों की प्रॉपर्टी की अटैच
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 07:02 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब पुलिस ने पिछले 10 महीनों में 7686 FIR दर्ज की हैं और 153 बड़ी मछलियों सहित 10524 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस ने 208 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने दी है।
DGP गौरव यादव ने ट्वीट शेयर कर लिखा कि, ''इस साल 153 बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। वहीं, अवतार सिंह तारी जो कि एक बड़ा नशा तस्कर है, उसे PITS-NDP के तहत गिरफ्तार किया है। वह 2 साल के लिए बठिंडा जेल में रखा गया है। ''इस वर्ष 7686 NDPS से संबंधित FIR और 10524 गिरफ्तारी हुई हैं। 2024 में कुल जब्ती में 790 किलोग्राम हेरोइन, 860 किलोग्राम अफीम और 36,711 किलोग्राम पोस्त, 367 क्विंटल पोस्ता, 93 किलोग्राम हशीश, 724 किलोग्राम गांजा, 19 किलोग्राम आईसीई और 2.90 करोड़ गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन/शीशियां बरामद कीं।
इसके अलावा, फार्मास्यूटिकल ड्रग दुरुपयोग में शामिल नेटवर्क, विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात से जुड़े नेटवर्क, पंजाब में ड्रग व्यापार को बढ़ावा देने वाली आपूर्ति श्रृंखलाओं को खत्म करने के लिए कड़ी निगरानी में हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस साल राज्य भर में गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्करों के कब्जे से 13.62 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है। वहीं, पंजाब पुलिस की तरफ से कई नशा तस्करी के लिए अति आधुनिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ANTF बनाई है, जिसके पास अत्याधुनिक सुविधाएं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here