पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में जब्त हुआ प्रतिबंधित सामान
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 07:03 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): बठिंडा पुलिस ने पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाली जानलेवा प्लास्टिक डोर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोर जब्त की। जानलेवा प्लास्टिक डोर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बठिंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना रामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामा मंडी स्थित एक घर में छापेमारी कर 524 गट्टू प्लास्टिक डोर बरामद किए।
आरोपी की पहचान सिकंदर सिंह, निवासी रामा, के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। थाना रामा के एसएचओ ने बताया कि यह प्लास्टिक डोर पतंगबाजी के लिए अवैध रूप से बेचे जा रहे थे, जो इंसानों और जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।
छापेमारी के दौरान बरामद सभी गट्टुओं को जब्त कर लिया गया है। एसएचओ ने कहा कि प्लास्टिक डोर की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध है और पुलिस ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार मुहिम चला रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि प्लास्टिक डोर की बिक्री या इस्तेमाल से जुड़ी कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here