Punjab: G-20 समिट में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 02:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  ऐतिहासिक शहर अमृतसर में अगले महीने होने वाली जी-20 समिट को लेकर पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में चौकसी बढ़ा दी है। कई देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी के कारण ये व्यवस्थाएं सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा नजदीक होने के कारण इस मामले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाने लगी है। खुफिया एजेंसियों ने कुछ जानकारियां पंजाब पुलिस को भी भेजी हैं, जिसके बाद राज्य के शहरों में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों खासकर जम्मू-कश्मीर से पंजाब में प्रवेश करने वाले वाहनों और लोगों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।

खुफिया एजेंसियों ने संभावना जताई है कि अहम इंतजाम को देखते हुए दुश्मन देश द्वारा आतंकी साजिश की आशंका बढ़ गई है, इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा और सतर्कता बरती जाए। पुलिस ने न सिर्फ आतंकी गुटों बल्कि गैंगस्टरों की गतिविधियों के आधार पर भी सुरक्षा योजना तैयार की है। गौरतलब हो कि पंजाब पुलिस द्वारा विभिन्न आतंकी घटनाओं की जांच के दौरान ये तथ्य भी सामने आए हैं कि आतंकवादी संगठन और गैंगस्टर नाबालिगों का इस्तेमाल हमलों और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए करने लगे हैं, लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से ध्यान में रखते हुए चौकसी बरतने का आग्रह किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News