पंजाब पुलिस आज राज्य भर में चलाएगी बड़ा सर्च ऑपरेशन, बाहर से आने वालों की भी होगी तलाशी

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 09:40 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के डी. जी.पी.  के आदेशानुसार 9 मई  सुबह 10 बजे से 10 मई शाम 7 बजे तक बड़ा ऑपरेशन 'Vigil' चलाया जाएगा। राज्य में इस ऑपरेशन  के दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद मैदान में उतरेंगे।  

इस बीच नशा तस्करों, असामाजिक तत्वों, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और राज्य की शांति को कायम रखने के उद्देश्य से तलाशी अभियान चलाया जाएगा। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस द्वारा रात में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा और उच्च स्तरीय नाके  भी लगाए जाएंगी।

राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों की भी जांच की जाएगी। सरहदी इलाकों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उल्लेखनीय है कि कल 10 मई को जालंधर में लोकसभा उपचुनाव होने वाले है, जिसके मद्देनजर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News